चमोली में हुई दो अलग-अलग घटनाएं, पत्नियों की हत्या व जिंदा जलाने का किया प्रयास; पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 09:04 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी ने अपनी पत्नी की पत्थर से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी, जबकि दूसरे मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर डीजल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना नारायणबगड़ तहसील के पास स्थित छैकुड़ा गांव में 24 नवंबर की है। जहां किसी बात पर कहासुनी के बाद 55 वर्षीय महावीर प्रसाद देवली ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) पर कथित तौर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि बाद में, वह देर रात अंधेरे में शव को गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नाले तक ले गया और उसे पत्थरों के नीचे दबा दिया।

पुलिस के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का बड़ा बेटा विनय 25 नवंबर को घर पहुंचा। विनय नारायणबगड़ और देहरादून के बीच टैक्सी चलाता है। मां को न पाकर उसने पिता से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर पहले उसने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की और फिर मां के नहीं मिलने पर उसी रात पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह संबंधित थाने की टीम छैकुड़ा गांव पहुंची और जांच शुरू की।

बताया कि महिला के पति के बयान संदिग्ध लगने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी का शव बरामद कर लिया। मृतका के पुत्र की तहरीर पर देवली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दूसरी घटना बागेश्वर जिले से सटे चमोली जिले के खेता-मानमती क्षेत्र में हुई, जहां प्रताप सिंह ने घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी मंजू देवी पर कथित रूप से डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घटना में मंजू देवी गंभीर रूप से झुलस गईं।

पीड़िता के भाई हरक सिंह ने थराली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर प्रताप सिंह के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रताप सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि महिला का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News