उत्तराखंड में गांजा बेचने आया था तस्कर... पुलिस के हत्थे चढ़ा, 21.7 किलो नशा किया बरामद

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:38 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस और मादक द्रव्य-विरोधी कार्य बल (एएनटीएफ) टीम ने शनिवार को नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद से हरिद्वार मादक पदार्थों की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में बनाई गई टीमों ने लालपुल अंडरपास सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी जगदीश पुत्र सुरेश, निवासी 23 पीएसी आदर्श कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद (उ.प्र.) को संदिग्ध स्थिति में पकड़कर उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास 21 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी हरिद्वार में इसकी सप्लाई करने आया था।

आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कारर्वाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, उप निरीक्षक रविन्द्र जोशी, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, रवि चौहान, रोहित कुमार, मनोज डोभाल तथा एएनटीएफ टीम के निरीक्षक विजय सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News