उत्तराखंड के इस इलाके में मचा हड़कंप, इधर-उधर भागे लोग; जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 01:01 PM (IST)

रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब इंडेन गैस गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग भड़क उठी, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

फायर स्टेशन रामनगर में देर रात वसीम नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि इंडेन गैस गोदाम के सामने कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है। सूचना पाते ही फायर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग ने कबाड़ के पूरे गोदाम को घेर लिया था और लपटें आसपास फैलने की आशंका भी बढ़ रही थी। आग की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामनगर स्टेशन की सभी फायर गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। साथ ही काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त गाड़ी मंगवाई गई।

फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने में टीम को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तेज हवाओं और कबाड़ सामग्री की अधिकता के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी। लेकिन दमकम कर्मियों ने अथक प्रयासों से आग को पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से गोदाम मालिक को लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

अग्निशमन विभाग और पुलिस इस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सकिर्ट या लापरवाही इसकी वजह हो सकती है लेकिन विभाग इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही करेगा। फायर निरीक्षक सुशील कुमार का कहना है कि ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है, खासकर जहां कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखी हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News