देहरादून में स्मैक बेच रही थी महिला ! पुलिस के हत्थे चढ़ी; मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:13 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य की 11.29 ग्राम स्मैक जब्त करने के बाद मादक पदार्थ की तस्करी कर रही एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सपेरा बस्ती में गश्त के दौरान स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार की गई। महिला के कब्जे से 11.29 ग्राम अवैध स्मैक के अलावा करीब 23 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध महिला तस्कर की पहचान सपेरा बस्ती की रहने वाली सावली नाथ (30) के रूप में हुई है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8, 21, 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने खुलासा किया कि यह स्मैक उसका पति आलम नाथ बरेली से खरीदकर लाया था और उसने इसमें से कुछ स्मैक 23,140 रुपए में बेची थी। पुलिस के मुताबिक, आलम नाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
