हरिद्वार में सड़क किनारे खड़ी दो कारों में लगी भीषण आग,मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:19 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सड़क किनारे खड़ी दो कारों में अचानक आग लगी है। इस दौरान भीषण आग में दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास हुई है। यहां सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। वहीं, आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूत्रों की मानें तो घटनास्थल के पास कूड़े के ढेर की वजह से आग लगी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बेमुश्किल काबू पाया है। लेकिन, तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।    

वहीं,इस घटना के वक्त मौके पर खड़ी कई अन्य गाड़ियों को समय रहते हटा दिया गया। जिससे और अधिक नुकसान होने से टल गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News