ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:36 AM (IST)

उधम सिंह नगर/बाजपुरः जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, आज यानी गुरुवार की सुबह बाजपुर में मलेरिया रोड पर एक ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। वहीं, इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत की सूचना मिली है। जबकि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके पर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा बाजपुर में मलेरिया रोड पर हुआ है। जहां बाइक सवार दो सगे भाई बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। इसी बीच मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके पर भाग निकला। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान मोहम्मद इलियास (28वर्ष) और फरीद अहमद (23वर्ष) निवासी केलाखेड़ा के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News