अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसाः 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत; 1 गंभीर घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 01:08 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में देर रात्रि हुए भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस हादसे में एक टोयोटा इटीयोस कार (DL4 CNE 9465) 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार में सवार 2 लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा अल्मोड़ा के नौगांव पीपली के पास हुआ है। जहां एक कार काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी बैंड की तरफ आ रही थी। इसी बीच कार अज्ञात कारणों से लगभग 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं, इन टीमों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 1 गंभीर घायल व 2 मृतकों के शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद गंभीर घायल को अस्पताल में भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं, इस भीषण हादसे में घायल की पहचान पुष्कर सिंह भण्डारी उम्र-45 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जबकि दोनों मृतकों की पहचान मनोज सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा और अजय शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।