बच्चे का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, बदबू आने से खुला राज... बोरे में डालकर गड्ढे में दबाया गया थाः Haldwani Crime News

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:45 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक प्लास्टिक के कट्टे से एक बच्चे का सिर कटा शव मिला है। बोरा एक गड्ढे में दबाया गया था।
 
24 घंटे से लापता था 10 साल का बच्चा
काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि गौलापार के पश्चिम खेड़ा गांव निवासी खुबसरन मौर्य ने शिकायत की कि उसका 10 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार दोपहर से लापता है। उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच गली का एक कुत्ता मुंह में स्लीपर दबाए घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि खुबसरन मौर्य ने इस स्लीपर की पहचान अमित के स्लीपर के रूप में की। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

गड्ढे में दबा बच्चे का सिर कटा शव मिला
मंगलवार को जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। फोरेंसिक टीम को खूबसरन मौर्य के घर से 15-20 मीटर की दूरी पर जमीन में दबा एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिससे दुर्गंध आ रही थी। जब टीम ने थैला बाहर निकाला तो दंग रह गई। कट्टे में एक बच्चे का शव था, जिसका सिर गायब था। जब टीम ने खुबसरन मौर्य को बुलाया तो उसने शव की पहचान अमित के रूप में की।

सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही उसने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और बच्चे के परिजनों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि खूबसरन मौर्य उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और हल्द्वानी के गौलापार में अपने परिवार के साथ रहता है। वह बटाईदारी में खेती कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News