रेलवे की जमीन पर बाहरी लोगों ने किया अतिक्रमण, प्रशासन में मचा हड़कंपः Haldwani News

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:50 PM (IST)

 

हल्द्वानी : रेलवे की जमीन पर नेपाल मूल के लोगों द्वारा अतिक्रमण की खबर से नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस अतिक्रमण का पता तब चला जब रेलवे व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में रेलवे भूमि का सीमांकन और सर्वेक्षण किया गया।

नगर क्षेत्र में किए गए सर्वे के दौरान 7 नेपाली मूल के परिवारों द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। टीम द्वारा मौके पर सरकारी अभिलेखों जैसे खसरा, नक्शा एवं सीमांकन दस्तावेजों के आधार पर भूमि की पहचान कर अतिक्रमण की स्थिति का परीक्षण किया गया। अतिक्रमण से संबंधित विवरण जैसे कब्जाधारी का नाम, कब्जे का स्वरूप, प्रयुक्त क्षेत्रफल आदि एक प्रारंभिक सूची में दर्ज किए गए हैं।

प्राप्त तथ्यों के अनुसार, इन परिवारों द्वारा उत्तराखंड राज्य का राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त किए गए हैं। दस्तावेजों की वैधता, पते का सत्यापन एवं नागरिकता स्थिति की पुष्टि हेतु संबंधित विभागों को प्रकरण संदर्भित किया जा रहा है।

सर्वेक्षण के दौरान उक्त अतिक्रमण स्थलों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग की जानकारी भी सामने आई इस पर बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने स्थिति का परीक्षण कर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News