Uttarakhand News: निर्दलीय पार्षद का हार्ट अटैक से हुआ निधन
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:24 PM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से दुखद खबर सामने आई है। जहां काशीपुर के निर्दलीय पार्षद शरीफ सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। यहां एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है।
शरीफ सिद्दीकी उर्फ शरीफ तिवारी नगर निगम वार्ड नंबर 25 के निर्दलीय पार्षद थे। करीब चार-पांच दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज यानी गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया है। इस दुखद घटना की जानकारी पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
