"सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता", कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में बोले DM आशीष भटगांई
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 02:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_38_384761567success.jpg)
बागेश्वरः जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कैरियर काउंसलिंग केन्द्र द्वारा शिक्षा विभाग सभागार में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 140 छात्र-छात्राओं व शिक्षण मार्गदर्शन केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिक्षा विभाग सभागार में आयोजित कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन से प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता है। सफलता के लिए मेहनत आवश्यक है, किसी भी विषय में निपुणता आवश्यक है। रटने से कार्य सफल नहीं होता, टाइम मैनेजमेंट के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने ट्रेडिशनल कॅरियर अवसर के अलावा मॉडर्न कॅरियर अवसर पर बल देते हुए इस करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया।
साइकोलॉजिस्ट डॉ. वीणा कृष्णन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर मानसिक स्वास्थ्य, रूचियों की मैपिंग, तनाव प्रबंधन, स्व प्रबंधन तथा करियर प्रोग्रेशन पर विभिन्न गतिविधियों एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के माध्यम से विस्तार से व्यावहारिक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रश्नोत्तर सत्र में युवा वर्ग की विभिन्न चुनौतियों से जूझने के लिए स्वयं को मनोवैज्ञानिक स्तर पर तैयार करने पर जोर दिया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को कॅरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।