उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने की संभावना, भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 08:26 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल औऱ पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। बात देहरादून की करें तो राजधानी में आसमान साफ़ रहने के साथ-साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान है। वहीं, आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बता दें कि आज सोमवार को देहरादून का अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 सेल्सियस दर्ज किया गया।