उत्तराखंड के इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:43 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। साथ ही राज्य भर में कई मार्ग अवरुद्ध है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज इन पांच जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को जनपद बागेश्वर, देहरादून, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा मसूरी, ऋषिकेश, डोईवाला, पोंटा साहिब, केदारनाथ, कपकोट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों भारी से बहुत भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड और ओजरी के बीच दो स्थानों पर पूरी तरह से बंद हो गया है। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, राजमार्ग का एक हिस्सा बह जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध है, जिससे स्थानीय यातायात और तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मार्ग को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
