उत्तराखंड के प्रमुख सचिव के नाम पर ठगी! Whatsapp पर IAS मीनाक्षी सुंदरम की फोटो लगाकर मांगा पैसा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 09:01 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ऊर्जा, आवास एवं नियोजन आर. मीनाक्षी सुन्दरम की प्रोफाइल फोटो व्हाट्सअप पर लगाकर एक बार फिर साइबर अपराधी अधिकारियों और अन्य लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। सुंदरम ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून से इसकी शिकायत की।

प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने व्हाट्सअप नंबर की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर कई लोगों और अधिकारियों से अनावश्यक रूप से पैसों की मांग की जा रही है। जिसमें गूगल पे नंबर 8974517706 पर रकम भेजने की बात की जा रही हैं। उन्होने इसकी स्क्रीन शॉट की फोटोकॉपी संलग्न कर, इस प्रकार के कृत्य को उनकी छवि खराब करने की प्रबल चेष्टा बताई। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उनके नाम से इसी प्रकार से विभागीय अधिकारियों से अनावश्यक मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत भी उनके द्वारा अपने पत्र 28 मार्च, 2024 के माध्यम से की गई थी।

आईएएस मीनाक्षी सुंदरम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि इस कृत्य में संलग्न अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे कि भविष्य में उनके अथवा अन्य किसी अधिकारी के साथ इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News