उत्तराखंड में भीषण हादसाः ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत,उड़े परखच्चे;मौ/त

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:24 AM (IST)

देवप्रयागः आज यानी मंगलवार की सुबह को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि डंपर चालक घायल हुआ है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देवप्रयाग के पास मूल्य गांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप हुआ है। जहां देवप्रयाग से श्रीनगर की ओर  डंपर जा रहा था। वहीं, एक ट्रक श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। इसी बीच पतंजलि आश्रम के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में ट्रक चालक की जान चली गई है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक का शव बरामद किया। 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायल डंपर चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे में मृतक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। जबकि महावीर महर पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासु, टिहरी घायल हुआ है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News