उत्तराखंड के इन 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:04 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। इसके चलते आज यानी 10 जुलाई को राजधानी देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बृहस्पतिवार को राज्य में देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना जताई है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश में भारी बारिश के कारण लगभग 80 से अधिक सड़कें बंद हैं। ऐसे में लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें खोलने के प्रयास में प्रशासन जुटा हुआ है।

वहीं, देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के बीच जिलाधिकारी ने विशेष घोषणा की है। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा यात्रियों से भी खास अपील है कि अपने घरों से निकलने से पहले मौसम की खबर जरूर पढ़े। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News