बोलेरो व यात्रियों से भरी बस पर शातिर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने सलमान और फैसल को दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:27 PM (IST)

रूद्रपुरः उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर जिले में रोडवेज बस और एक बोलेरो कार पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अनुसार विगत 22 मार्च को थाना कुंडा क्षेत्र में लैंड रोवर कार संख्या यूपी 16 बीएस 8624 में सवार कुछ बदमाशों ने दबंगई दिखाते हुए एक बोलेरो कार और यात्रियों से भरी रोडवेज की बस संख्या यूके 08 पीए 2209 पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में यात्री बाल बाल बचे।
पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल की सीडीआर जांच की
बोलेरो कार संख्या यूके 08 पीए 7686 के चालक शैलेन्द्र उर्फ शीलू निवासी ग्राम पसौली, थाना औरंगाबाद की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई।जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल की सीडीआर जांच की। अथक मेहनत के बाद पुलिस जांच में सलमान निवासी मीरा की रेती गढ़ मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उप्र फैसल शाहिनूर निवासीगण शिवदयाल पुर गली नंबर-1 थाना हापुड़ और सौरभ उर्फ टीनू ग्राम पतई भूड़ थाना हसनपुर अमरोहा और फैसल उर्फ राजा निवासी ग्राम वेट थाना सिंभावली हापुड़ के नाम सामने आए। कुंडा के थाना प्रभारी हरेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर लगातार छापे मारे लेकिन आरोपी हत्थे नहीं आए।
दो आरोपियों समेत 2 तमंचे भी पुलिस ने किए बरामद
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 के तहत कार्रवाई की गई। आखिरकार लगातार दबिश के बाद पुलिस टीम ने सलमान और फैसल को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। मीणा के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इससे पहले भी आरोपी रुद्रपुर क्षेत्र में भी एक यात्री बस पर फायरिंग कर चुके हैं। इस मामले में भी रुद्रपुर कोतवाली में मामला दर्ज है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी देहरादून से लखीमपुर खीरी तक सवारी वाहन चलाना चाहते हैं और इसके लिए वह पूरे मार्ग पर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। इसी वजह से आरोपी बार-बार ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं।