घर से लापता किशोरी प्रेमी से शादी कर पहुंची थाने...फिर जो हुआ हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:38 AM (IST)

रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां घर से लापता किशोरी अपने प्रेमी के साथ शादी कर थाने पहुंच गई। इस दौरान किशोरी खुद के बालिग होने का दावा कर रही थी। वहीं, पुलिस जांच में किशोरी का नाबालिग होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बताया गया कि बीती 7 मार्च को उनकी नाबालिग बेटी घर से भाग गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस जांच में किशोरी को भगाने के मामले में आकाश निवासी सरकपुर सुभानपुर पोस्ट रहमा थाना बिनावर जिला बदायूं का नाम प्रकाश में आया। इसी बीच पुलिस आकाश के घर पर भी पहुंची थी। लेकिन वह किशोरी के साथ फरार चल रहा था।
वहीं, आकाश को जब यह पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही है। दोनों (आकाश और लापता किशोरी) बुधवार शाम को नाटकीय ढंग से थाने में पहुंच गए। जहां किशोरी ने कहा कि उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। इसलिए उसने अपने प्रेमी आकाश के साथ शादी की है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। जिसमें पाया गया कि नाबालिग की उम्र स्कूली प्रमाण पत्र में 18 वर्ष से कम है।
मामले में 20 वर्षीय आकाश के खिलाफ धारा 140(3) बीएनएस का लोप कर धारा- 137(2) , 87 बीएनएस व 3/4 सहपठीत 16/17 पॉक्सो की बढ़ोतरी की गई। नाबालिग से शादी के आरोप में अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। जबकि किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।