नहीं थम रहा हादसों का दौर! पौड़ी में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:55 PM (IST)

पौड़ीः पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर हुआ है। यहां सबदरखाल के पास अनियंत्रित होकर एक कार सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार खाई में गिरने से 5 लोग घायल हो गए। बताया गया कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली से फूलण गांव पूजा के लिए आ रहे थे।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।