देहरादून में इस हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक दुकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के मोती बाजार का है। जहां पर स्थित एक दुकान के अंदर युवक का शव बरामद हुआ है। सूत्रों की मानें तो मृतक के गले में एक रुमाल लिपटा हुआ था, लेकिन शरीर पर किसी भी तरह की चोट आदि का निशान नहीं मिला। ऐसे में यह मामला काफी पेचीदा बन गया है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना में मृतक की पहचान निवासी कोटि कानासर मदन के रूप में हुई है। बताया गया कि मदन देहरादून के एक होटल में काम करता था। इसके अलावा पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।