रामनगर में इस अवस्था में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:45 PM (IST)

देहरादूनः रामनगर में ढिकुली निवासी युवक का शव घर के कमरे के अंदर फांसी पर लटका मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रामनगर में हुई है। यहां शनिवार को मंगोली नैनीताल निवासी मोहित पांडे (25) पुत्र नवीन पांडे ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बताया गया कि युवक ग्राम ढिकुली में रेस्टोरेंट चलाने का काम करता था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News