मुंह में कपड़ा ठूंसा...ताकी चीख न सके, महिला को घर में बंधक बनाकर 30 लाख लूटें, फिर...

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:02 AM (IST)

Crime In Uttrakhand: उत्तराखंड जिले के उद्धमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में दिनदहाड़े अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरवाइजर की पत्नी को चाकू दिखाकर घर में रखी आलमारी से 30 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। 

आपको बता दें कि नानकमत्ता के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले रहीस अहमद पुत्र भूरे की स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर पद से रिटायर्ड हैं।  इसके साथ ही उनकी पत्नी भी  एएनएम से रिटायर्ड हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब चार बजे शाहिनी घर पर अकेली थीं। इसी दौरान 3 नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और एक बदमाश शाहिनी को चाकू की नोक पर दूसरे कमरे में ले गया।धमकी देते हुए कहा कि तेरा पति चौराहे पर खड़ा है। आलमारी की चाबी दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे।

बदमाशों ने महिला ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिए हाथ
पीड़ित शाहिनी ने बताया कि दो बदमाश कमरे में आकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके दोनों हाथ पीछे से बांध दिए। अलमारी की चाबी लेकर अलमारी में रखे 50 ताेले सोने के जेवरात उठा ले गए। घटना के समय महिला के पति बाजार में किसी काम से गए थे। सूचना पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News