देहरादून से महाकुंभ के लिए हुई विशेष बसों की शुरुआत, यात्रियों में दिख रहा खासा उत्साह
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:26 PM (IST)
देहरादूनः प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। इन श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी प्रदेशों की सरकारें अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून से महाकुंभ में जाने के लिए विशेष रूप से 2 बसें शुरू की हैं। दोनों बस सेवाएं प्रयागराज महाकुंभ तक रोजाना चलेंगी। इससे महाकुंभ के यात्रियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
प्राप्त सूचना के मुताबिक देहरादून के आईएसबीटी बस टर्मिनल से यात्रियों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बस अड्डे पर बसों की महाकुंभ के लिए विधिवत शुरुआत हो गई है। इस दौरान यात्रियों में महाकुंभ में पहुंचने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि शुरुआत अच्छी रही है और आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। बताया गया कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है। यात्री देहरादून बस अड्डे पर पहुंचे रहे हैं और वहां से बस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे। देहरादून आईएसबीटी से प्रयागराज के लिए एक वोल्वो और एक साधारण बस सेवा की शुरुआत की गई है। जिसके लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं।
आपको बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी (Mahakumbh 2025 Start Date) से हो रही है। वहीं इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान अधिक संख्या में साधु संत और श्रद्धालु प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली। इस बार के कुंभ मेला में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। शाही स्नान के दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में डुबकी लगाएंगे।