श्रावण के प्रथम सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लगी भक्तों की लंबी कतारें, बम-बम भोले के गूंजे जयकारे

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 09:27 AM (IST)

रुद्रप्रयागः आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दे रहा है। बाबा केदार के मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान सुबह से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इसी के साथ केदारनाथ धाम में बम बम भोले के जयकारे गुंजायमान हो रहे है
 

PunjabKesari

भक्तों के द्वारा बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ही ब्रह्म कमल के पुष्प अर्पित किए जा रहे है। मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव का अति प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने में भक्त, भगवान शिव का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करते हैं।

 PunjabKesari

वहीं इस अवसर पर भोले बाबा के भक्त केदारनाथ यात्रा के अनुभव को भी साझा कर रहे हैं। भक्तों का कहना है कि वह आसानी से पैदल यात्रा करके केदारनाथ पहुंचे हैं। उन्हें बाबा केदार का जलाभिषेक करके बहुत खुशी हुई है। इस के अतिरिक्त भक्तों ने सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्था की भी सराहना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News