देहरादून में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत; फिर नदी में फेंका शव

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:41 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। इसके बाद दोनों ने मिलकर व्यक्ति का शव नदी में फेंक दिया। इसके बाद शातिर महिला ने खुद ही पुलिस में पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई। वहीं, मामले में खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया।

प्रेमी के साथ मिलकर बेवफा पत्नी ने अपने पत्नी की हत्या की रची साजिश 
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के डोईवाला का है। जहां उज्जवल कालोनी बालावाला गूलर घाटी रोड डोईवाला निवासी हेमलता ने  प्रेमी के साथ मिलकर अपने पत्नी नरेन्द्र सिंह की हत्या की साजिश रची। जिसमें प्रेमी ने हेमलता (प्रेमिका) के पति को शराब पीने के लिए सौंग नदी किनारे बुलाया। यहां उसकी शराब में चूहे मारने की दवा घोल दी गई। बताया गया कि यह जहर नामक दवा हेमलता लेकर आई थी। इसके बाद जहरीली शराब नरेन्द्र सिंह को पिला दी गई। इस दौरान हेमलता के प्रेमी ने उसके पति का सिर नदी में डुबो दिया। आरोप है कि नरेन्द्र सिंह को नशे की हालत में पानी में डूबो-डूबो कर उसकी हत्या कर दी गई।

किसी को शक न हो शातिर पत्नी ने कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी कराई दर्ज 
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नरेन्द्र सिंह का शव नदी में फेंक दिया। किसी को शक न हो इसके लिए पत्नी ने कुछ दिन बाद कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इसी बीच पुलिस को बीती एक जुलाई को गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इस दौरान शव की शिनाख्त नरेन्द्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गुफरान निवासी नकरौंदा डोईवाला की मामले में संदिग्ध भूमिका है।

पति को मारने के लिए पत्नी ही लाई थी चूहे मारने की दवा
पुलिस ने गुफरान को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जिसमें गुफरान ने अपने और हेमलता के प्रेम संबंध की बात कबूल की। साथ ही बताया कि उसका पति दोनों के बीच रोड़ा बन रहा था। इसी लिए दोनों ने मिलकर उसे अपने रास्ते से हटाया है। बताया कि पहले शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर उसमें चूहे मारने की दवा डाल पिला दी। इसके बाद नरेन्द्र सिंह का सिर नदी के पानी में डूबो कर उसे मार डाला और शव को नदी में फेंक दिया। आरोपी गुफरान ने कहा कि उसने यह हेमलता के कहने पर ही किया है। क्योंकि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास रहना चाहती थी। वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News