रुद्रपुरः नशे की हालत में युवक कमरे में घुसा... युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:24 PM (IST)

रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम रंपुरा उजैनिया निवासी दीनदयाल पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
दरअसल, यह पूरा मामला रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में से सामने आया है। यहां निवासी युवती ने दीनदयाल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। बताया गया कि युवक नशे की हालत में उसके कमरे में घुस आया था। इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाया। इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि दीनदयाल युवती की अश्लील वीडियो को वायरल करने के धमकी दे रहा है। उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।