उत्तराखंड में STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई... लाखों की चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार; ऐसे किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 10:04 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में चंपावत पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक नेपाली तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये की कीमत की चरस बरामद की है।
पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को प्लान के तहत दबोचा
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने शनिवार को बताया कि एसटीएफ की कुमाऊं इकाई और टनकपुर पुलिस को कल बड़ी मात्रा में चरस तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस टीम सक्रिय हो गई। टनकपुर स्टेडियम के पास टीम ने अपना जाल बिछा लिया। दोनों तस्कर पुलिस की जाल में फंस गए।
आरोपियों के कब्जे से 4.030 किग्रा चरस बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिथौरागढ़ जिला के धारचूला के गर्ब्यांग निवासी कबीर गर्ब्याल और नेपाल में बजांग प्रांत के निवास जय बहादुर धामी के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि जय बहादुर धामी अंतरराष्ट्रीय तस्कर है। दोनों के कब्जे से 4.030 किग्रा चरस बरामद हुई है। पुलिस टीम को आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है।
बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी गई है
दोनों आरोपियों के खिलाफ टनकपुर थाना में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी गई है। पुलिस को शक है कि आरोपी बरामद चरस को नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे। टीम में टनकपुर थाना प्रभारी चेतन रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, कुमाऊं एसटीएफ के उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी के अलावा अन्य शामिल थे।