उत्तराखंड में प्रभारी सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने प्लान के तहत दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:58 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड सतर्कता ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को काशीपुर मंडी समिति के प्रभारी सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि काशीपुर मंडी समिति में तैनात प्रभारी सचिव पूरन सैनी द्वारा मंडी समिति के लाइसेंस बनवाने के नाम पर प्रति लाइसेंस 60,000 रूपए की घूस मांगी जा रही है। विजिलेंस की ओर से शिकायत की प्रारंभिक जांच की गई और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।

इसके बाद विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 1,20,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News