देहरादूनः रहस्यमयी हालत में लापता हुई नाबालिग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:58 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से एक किशोरी रहस्यमयी हालत में लापता हुई है। नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने काम से वापिस घर लौटी। लेकिन उसकी बेटी घर पर नहीं थी। थोड़ी देर घर पर इंतजार करने के बाद उसने बेटी को खोजना शुरू कर दिया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला को शक है कि कोई उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है।
वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।