देहरादून में सड़क पर "आम" से भरा ट्रक पलटा... मची लूटने की होड़, रिस्पना पुल पर लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:50 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में आज सुबह सड़क पर आम से भरा ट्रक पलटा है। इस घटना की जानकारी पर लोगों में आम लूटने की होड़ मची है। इस दौरान मौके पर मौजूद कई लोग झोली भर-भर कर आम ले गए है।

देहरादून में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा उस वक्त हो गया, जब आम से भरा एक ट्रक रिस्पना पुल पर अचानक पलट गया। ट्रक के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

ट्रक में भरे आम सड़क पर बिखर गए, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर आवागमन सुचारू कराने की कोशिश की है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए शहर में जाम की स्थिति बन गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News