रुद्रप्रयागः दो दिन पहले ही महिला को बनाया था निवाला, अब बांसबाड़ा-जलई मार्ग पर घूमता दिखा गुलदार
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 02:05 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। बता दें कि दो दिन पहले की गुलदार के हमले में महिला की मौत हुई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक रुद्रप्रयाग के बांसबाड़ा-जलई मोटर मार्ग पर एक गुलदार घूमता दिखाई दिया है। इस की सूचना पर क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, विकासखंड जखोली के अंतर्गत ग्राम देवल में दो दिन पहले ही खूंखार गुलदार ने एक महिला पर हमला किया था। इस दौरान गुलदार के हमले से महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की थी।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली एवं रुद्रप्रयाग उप वन प्रभाग एवं समस्त वन क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग सहित टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि पिछले तीन माह से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना है। इस पर अधिकारी ने बताया कि गांव के आसपास रेकी की जा रही है। इसके अतिरिक्त गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी गई है।