रूड़कीः आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, कोच व खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 01:26 PM (IST)

रूड़कीः भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। वहीं, ऋषभ पंत की इस उपलब्धि पर उनके प्राथमिक कोच के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने खुशी मनाई। बता दें कि रुड़की के तीन और खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया जाएगा। जिस पर रुड़की निवासियों की नजर बनी हुई है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन का आगाज हो चुका है। टीमों ने अपने खिलाड़ियों को खरीदना शुरू कर दिया है। पहले दिन ही मेगा नीलामी में रुड़की निवासी भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं, ऋषभ पंत की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके प्राथमिक कोच अवतार सिंह चौधरी ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाई।

PunjabKesari

ऋषभ पंत के प्राथमिक कोच ने कहा कि वह बेहद खुश है कि उनके सानिध्य में खेले खिलाड़ी ऋषभ इस उपलब्धि तक पहुंचे है। साथ ही कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में वह इंडियन टीम की कमान भी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि रुड़की के आकाश मधवाल, राजन और युवराज आज यानी सोमवार को बोली में शामिल होंगे और उन्हें भी टीमें अच्छी बोली लगाकर खरीदेंगे। वहीं, उन्होंने आगे कहा की ऋषभ पंत आने वाले मैचों में भी अच्छी परफॉर्मेंस दिखाएगा और रुड़की क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News