गन्ने के खेत में प्रेमिका संग रंगरलिया मना रहा था पति... और पहुंच गई पत्नी..दे चप्पल..दे थप्पड़, उतारा आशिकी का भूत
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 12:33 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में रंगरलिया मना रहा था। तभी प्रेमिका मौके पर पहुंच गई। दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। महिला ने चप्पलों और थप्पड़ों से पति और उसकी प्रेमिका के सिर से आशिकी का भूत उतारा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने आरोपी पति की जमकर पिटाई की। इसके बाद घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला यूपी के रामपुर में स्वार में से सामने आया है। जहां कोसी बांध के पास गन्ने के खेत में एक पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलिया मना रहा था। मामले की भनक लगते ही पत्नी मौके पर पहुंच गई। उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा। महिला ने जमकर हंगामा किया। पति के साथ हाथापाई की और उसकी प्रेमिका की चप्पल के साथ धुनाई कर डाली। वहीं, शोर-शराबा सुनकर कोसी बांध से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए। पत्नी ने घटना की पूरी जानकारी दी।
आक्रोशित राहगीरों ने उसके पति की जमकर पिटाई की। चालाक पति महिला और प्रेमिका को छोड़ किसी तरह वहां से भाग निकला। जबकि दोनों महिलाएं में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद राहगीरों ने किसी तरह दोनों को समझाकर शांत कराया। वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
