Roorkee News: निजी स्कूल बसों का आरटीओ ने किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर 1 वाहन सीज
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 11:25 AM (IST)
रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एआरटीओ के द्वारा निजी स्कूल वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं, इस निरीक्षण के दौरान वाहनों में नियमों और दिशा-निर्देशों से जुड़ी कई खामियां भी पाई गईं। इसके चलते तुरंत कार्रवाई की गई और एक वाहन को सीज भी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के दौरान आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की स्थिति, फिटनेस प्रमाण पत्र,परमिट, बीमा,वाहन चालकों के दस्तावेज और उनके लाइसेंस की जांच की गई। साथ ही स्कूल बसों में फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस ट्रैकिंग जैसे सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र परोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर चलाया गया है। इस निरीक्षण के दौरान कुछ बसों में नियमों का उल्लंघन पाया गया है। जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई और एक वाहन को सीज भी किया गया है। आरटीओ ने चेतावनी दी कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी स्कूल या परिवहन स्वामी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि सड़क पर स्कूल बसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने सभी स्कूलों और परिवहन सेवा प्रदाताओं से अपील की कि वे नियमों का पूरी तरह से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।