Roorkee News: मेडिकल स्टोर स्वामी को युवकों ने लाठी डंडों से पीटा,CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:15 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड में रुड़की के पिरान कलियर में सोहलपुर रोड पर एक मेडिकल स्टोर स्वामी को युवकों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पूरी घटना मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी है। फिलहाल, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि एक अन्य युवक की खोजबीन जारी है।
आपको बता दें कि आसिफ़ निवासी मुक़र्रबपुर पिरान कलियर का सोहलपुर रोड पर मेडिकल स्टोर हैं। बीती शाम वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुस गए। वहीं, युवकों ने स्टोर स्वामी को जमकर पीटा। मारपीट की घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। दुकान पर शोर शराबा होने पर आसपास के दुकानदार को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को सिविल अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।
वहीं, एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि कलियर में मेडिकल स्टोर स्वामी के साथ मारपीट हुई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक युवक की तलाश जारी है। साथ हो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।