रुड़कीः संदिग्ध परिस्थितियों में कांवड़ यात्री की मौत, क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:20 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों के शव मिले है। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने दोनों शव बरामद किए है। बताया गया कि एक कावड़ी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। जबकि दूसरे मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में  कांवड़ यात्री की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला सोलानी नदी पार्क के पास का है। जहां कांवड़ पटरी पर एक कांवड़ यात्री का शव मिला है। प्रथम दृष्टया कांवड़ यात्री की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। फिलहाल, कांवड़ यात्री की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, दूसरा मामला मंगलौर से नारसन की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ है। जहां दूसरा कावड़ यात्री कावड़ पटरी पर बेहोशी की हालत में मिला। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान कावड़ी ने दम तोड़ दिया। उनकी पहचान विजय कुमार निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी नई दिल्ली के रूप में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News