रुड़की: चार वर्षीय बच्ची पिरान कलियर दरगाह से हुई लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:23 PM (IST)

रुड़की: उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से चार वर्षीय बच्ची लापता हुई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्ची की नानी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस को थाना कांठ जिला मुरादाबाद ईदगाह बस्ती यूपी निवासी आमना पत्नी रियासत ने तहरीर सौंपी है। बताया कि उसकी चार वर्षीय  पोती साबरिन पिरान कलियर दरगाह से लापता हुई है। बताया कि वह अपनी नानी और मां के साथ दरगाह पर आई थी। लेकिन, अचानक कहीं गायब हो गई। परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया। बच्ची के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और बच्ची की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की है। टीमें दरगाह और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News