सैन्यकर्मी ने बच्ची से की छेड़छाड़, कैंटीन में ले जाकर की गंदी हरकत, रोती बिलखती घर पहुंची मासूम ने मां को सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:46 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां स्थित थराली क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई है। आरोप है कि सेना के एक हवलदार ने बच्ची के निजी अंगों से छेड़छाड़ की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि थराली में पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए बनाई गई कैंटीन में तैनात 43 वर्षीय रविंद्र कुमार नाथ को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है । उसने बताया कि पीड़ित परिवार ने रविवार को पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सेना की थराली कैंटीन में कार्यरत नाथ ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ अनुचित आचरण और छेड़छाड़ किया ।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो तथा भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया ।