Roorkee: अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों की कार, हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत; चार गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:24 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर अनियंत्रित होकर बारातियों की कार पलट गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।  

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते मंगलवार को मंगलौर क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से दो युवक अपने साथियों के साथ बारात में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली देहरादून हाईवे पर बेकाबू होकर बारात की कार पलटी गई। इस हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। इस हादसे में कार के हाईवे पर कई बार पलटने से  दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस सड़क हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायलों को  उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इस घटना के बाद मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मच गया है।    

बता दें कि इस सड़क हादसे में मृतकों की पहचान अरशद (28 वर्ष), गुलशेर (25 वर्ष) निवासी टांडा भनेड़ा के रूप में हुई है। जबकि अमजद (20 वर्ष), दिलबहार (22 वर्ष) और सुफियान (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों के अनुरोध पर दोनों शवों का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News