सड़क दुर्घटना: 3 बहनों के इकलौते भाई को ऐसे खींच ले गई मौत,नहीं थम रहे बहनों के आंसू; कहा- अब हम किसे राखी बांधेंगे...
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 01:33 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से बहुत दुखद घटना सामने आई है। यहां 3 बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत हुई है। इस घटना के बाद बहनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोती-बिलखती बहनों ने कहा कि अब वे राखी किसे बांधेंगी। बताया गया कि तीनों बहनों के सिर से मां-बाप का साया पहले से ही उठ चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा दिनेशपुर में हुआ है। यहां सोमवार रात के समय गूलरभोज मार्ग पर देवेंद्र स्कूटी से घर वापिस आ रहा था। बिजली घर के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे स्कूटी सवार ने गलत दिशा में आकर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरी स्कूटी चालक मौके पर फरार हो गया। आनन-फानन में युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद देवेंद्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद तीनों बहनों के इकलौते भाई का ग्राम महावीर नगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए देवेंद्र मेहनत मजदूरी करके आजीविका चला रहा था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन अभी अविवाहित है। भाई की मौत के बाद बहनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।