देहरादून में ऋषिकेश के व्यक्ति से ठगे लाखों रुपए, तीन पुलिसकर्मियों समेत सात अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:16 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में ऋषिकेश के एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की लूटपाट करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के आदर्श ग्राम निवासी प्रॉपर्टी डीलर यशपाल सिंह असवाल ने यहां प्रेमनगर थाने में लूटपाट के संबंध में शिकायत दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारियां की गई। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपी पुलिसकर्मियों में से एक इकरार (43) फिलहाल प्रेमनगर थाने में तैनात है जबकि दो अन्य, अब्दुल रहमान (34) और सालम (32) की तैनाती प्रेमनगर क्षेत्र के झाझरा में स्थित भारत रिजर्व बटालियन (आईआरबी) में है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान उत्तरकाशी जिले के मोरी के निवासी राजकुमार (35), राजेश रावत (40), चमोली के निवासी कुंदन सिंह नेगी (45) और हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के निवासी राजेश कुमार चौहान (59) के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात कुंदन नेगी से हुई जिसने उन्हें बताया कि मोरी निवासी उनके परिचितों के पास करीब बीस हजार डॉलर हैं और वे उन्हें, रुपयों में बदलवाना चाहते हैं। असवाल ने शिकायत में बताया कि उनके और नेगी के बीच यह सौदा करीब आठ लाख रुपये में तय हुआ। शिकायत के अनुसार, 31 जनवरी को वह डॉलर खरीदने के लिए साढ़े सात लाख रुपये लेकर झाझरा में बालाजी मंदिर के पास पहुंचे जहां उन्हें नेगी के अलावा चार और लोग मिले। इसमें कहा गया कि अचानक दो और लोग आ गए जो खुद को पुलिस वाले बता रहे थे। आरोप है कि उन्होंने डरा धमका कर उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया तथा उसमें से ढ़ाई लाख रुपये लौटाते हुए उनसे मारपीट कर फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार असवाल ने बताया कि दो पुलिसवालों में से एक वर्दी में था जबकि दूसरा सादे कपड़ों में था। एसएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई तथा मामले में तीन पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये तथा 500 डॉलर बरामद हुए हैं। सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों के बारे में भी पता चला है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।