स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारा छापा; आपत्तिजनक हालत में 5 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार: Haridwar Crime News

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:49 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा सेंटर व  सैलून पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। टीमों को मौके पर सात लोग आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है।  

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पेंटागन मॉल में स्थित स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना के आधार पर यहां पहुंची पुलिस ने जब अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। स्पा सेंटर में 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके पर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पेंटागन मॉल में स्थित अन्य फ्लूट एंड फ्लाई स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संचालक के खिलाफ चालान किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्रमेंद्र सिंह डोभाल एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि मुख्य आरोपी महिला कई वर्षों से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News