पुलिस को दो अलग अलग मामलों में मिली सफलता, 830 ग्राम चरस; 25 पेटी शराब सहित नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 09:22 AM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने 830 ग्राम चरस और 25 पेटी शराब सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस को अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। इसके चलते पहले मामले में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक स्कूटी से 830 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनों अपराधी उत्तरकाशी चमोली से चरस लेकर आते थे। इस के उपरांत चरस की सप्लाई मुनिकीरेती क्षेत्र में करते थे।
वहीं, दूसरे मामले में शिवपुरी मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने एक पिकअप से 25 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बता दें कि इन नशा तस्करों के द्वारा पंजाब हरियाणा से शराब की तस्करी कर उसमें उत्तराखंड का होलोग्राम लेबल लगाकर बेचते थे।