देहरादून में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी... मामला दर्ज, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:52 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित श्रेणी के वन्यजीव अंगों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ को विकासनगर (देहरादून) क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगों तथा भालू पित्त की अवैध तस्करी होने की सूचना मिली।
जिसे स्थानीय सूत्रों से पुख्ता करने के बाद आज विकासनगर से यमुनोत्री जाने वाले रास्ते हतीयारी ग्राम से पहले मोटरसाइकिल पर आते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान भगवान सिंह रावत निवासी ग्राम कांडेयू थाना विकासनगर और जितेन्द्र सिंह पुंडीर निवासी ग्राम मदरासु, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून के रूप में हुई। भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार भगवान सिंह रावत के कब्जे से एक भालू पित्त और जितेन्द्र सिंह पुंडीर के कब्जे से जंगली जानवर के पांच नाखून बरामद हुए है।
बताया कि भालू पित्त एवं जंगली जानवरों के अंगों को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध थाना विकासनगर में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
