होटल के कमरे में मृत मिली महिला, संदिग्ध हालातों में हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 11:19 AM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां स्थित एक होटल के कमरे में महिला का शव मिला है। सूत्रों के मुताबिक महिला की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की पहचान रेखा जुहूवाला (54) निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास स्थित तिवारी होटल में से सामने आई है। जहां निवासी अल्मोड़ा रेखा जुहूवाला ने एक कमरा किराए पर लिया था। बुधवार को महिला ने दरवाजा नहीं खोला। तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बेड पर महिला बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रेखा जुहूवाला निवासी हीरा डुंगरी जनपद अल्मोड़ा होटल के कमरे में मृत मिली। इन दिनों वह पुरानी आईटीआई के निकट किराये के कमरे में अकेले रहती थी। किराया न देने पर मकान मालिक ने कमरा खाली करा दिया था। माना जा रहा है कि महिला इसी वजह से होटल में रहने आई होगी। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।
