हरकी पौड़ी पर मिला संदिग्ध बैग... बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची टीम, पूरे इलाके में मचा हड़कंपः मॉक ड्रिल
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 08:35 AM (IST)
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में किसी भी आपदा और आपात स्थिति से निपटने की क्षमता परखने के लिए पुलिस विभाग ने गुरुवार को हरिद्वार के तीन प्रमुख स्थानों हरकी पौड़ी, मालवीय घाट, घंटाघर क्षेत्र और सुभाष घाट पर बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों ने रेस्पॉन्स टाइम और तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवीय घाट पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप दोपहर करीब दो बजे हरकी पौड़ी मालवीय घाट पर शंकराचार्य जी की मूर्ति के पास संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर चौकी पुलिस ने बिना भीड़ को भनक लगे क्षेत्र को खाली कराया। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम, बीडीएस टीम, डॉग स्क्वॉड, एसओजी, एलआईयू, क्यूआरटी, एटीएस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते ने सेंसर और खोजी स्वान की मदद से बैग की जांच की और संदिग्ध वस्तु मिलने पर कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित नियंत्रण में ले लिया। मौके पर तुरंत बेरिकेडिंग कर रास्ते बंद किए गए और आसपास का क्षेत्र खाली कराया गया।
घंटाघर क्षेत्र में बंधकों की रिहाई का अभ्यास दूसरे मॉक ड्रिल में घंटाघर इलाके में दो संदिग्धों द्वारा दो लोगों को बंदी बनाए जाने की सूचना पर एटीएस टीम ने तेजी से कार्रवाई कर‘अपहरणकर्ताओं'को ढेर किया और बंदियों को सुरक्षित बाहर निकाला। तीसरे मॉकड्रिल में सुभाष घाट स्थित एक चाय की दुकान में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
आपदा संचालन प्रमुख, अपराध पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि यह संयुक्त मॉक ड्रिल इस उद्देश्य से किया गया कि वास्तविक घटना की स्थिति में कम से कम समय में राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा सके और किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि न हो। उन्होंने कहा कि आज का अभ्यास सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतरीन समन्वय का उदाहरण रहा।
