Uttarakhand: पुलिस और STF की टीम ने दो स्मैक तस्करों को धड़-दबोचा, 50 लाख का नशीला पदार्थ किया बरामद। Smack Smuggler Arrested
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:58 PM (IST)
हरिद्वार: उतराखंड के हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को लाखों रूपए की स्मैक के साथ धड़ दबोचा।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चिड़ियापुर के जंगल के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को 167 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत 50 लाख आंकी गई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया दोनों आरोपी बरेली से स्मैक लेकर देहरादून जा रहे थे। साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों ने इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी दी है। वहीं, रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।