दुकान में सेंध लगाकर की थी लाखों की चोरी, पुलिस ने किया ऐसे खुलासा...राजपुरा से दबोचा गया शातिर चोर

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:13 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने टेलर की दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी अपराधी को गिरफ्तार किया है।        

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि शुक्रवार 05 सितंबर को अल्मोड़ा के बावन सीढ़ी में मौजूद टेलर की दुकान में सेंध लगा कर कुछ लोगों ने थान, साड़ियां, सूट चोरी कर लिए थे। दुकान मालिक अरशद अंसारी निवासी नरसिंहबाड़ी की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में चोरी के आरोपी अंशुल कुमार आर्या को धुनी मंदिर के पास राजपुरा से गिरफ्तार लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से 09 मुकदमे दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News