रूड़की के ग्रीनवे स्कूल में आयोजित KHEL-1.0 में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 12:32 PM (IST)
रूड़कीः रूड़की के पुहाना में स्थित ग्रीनवे स्कूल 2 में बहुप्रतीक्षित खेल KHEL-1.0 का भव्य आयोजन किया गया। वहीं, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र के 20 से 25 स्कूलों ने हिस्सा लिया। बीते सोमवार खेल के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार रूड़की के ग्रीनवे स्कूल में आयोजित खेल (KHEL)-1.0 कार्यक्रम में रोमांचक प्रतियोगिताएं देखने को मिलीं। जिनमें लड़कियों और लड़कों के लिए रस्साकशी (Tug of War) और एक बेहद प्रतिस्पर्धात्मक फुटबॉल मैच शामिल था। इन खेलों ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा और टीम वर्क को उजागर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अशोक चौहान,माला चौहान, ऋदम चौहान और महक चौहान मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने नए बने वॉलीबॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि माला चौहान ने कहा कि KHEL-1.0 एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा है। जिसने खेल भावना,भाईचारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। इस आयोजन को खेल और एकता का एक यादगार उत्सव बनाया गया है।
वहीं, मुख्य अतिथि ऋदम चौहान ने कहा कि नए बने फुटबॉल,वॉलीबॉल और बैडमिंटन डे नाईट कोर्ट का उद्घाटन किया है। जोकि उत्तराखंड का पहला फुटबॉल का इनडोर स्टेडियम है। उन्होंने बताया कि खेल 1.0 के माध्यम से बच्चों को एक नया मंच देने का प्रयास किया गया है। जिसमें तकरीबन 20 से 25 स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है।