Uttarakhand News: 31 दिसंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद; आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 04:22 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में से अहम खबर सामने आई है। जहां 31 दिसंबर को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच यह फैसला लिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

उधम सिंह नगर में 31 दिसंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। 29 और 30 दिसंबर को भी 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद भी रहे। इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। वहीं, जारी आदेश की अवहेलना करने पर संस्थानों के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
